आईएसपी ने सीएसआर के तहत आसनसोल के राइफल शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव शॉ को एयर राइफल प्रदान किया

आईएसपी ने सीएसआर के तहत आसनसोल के राइफल शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव शॉ को एयर राइफल प्रदान किया

आसनसोल : दिनांक 21 जनवरी 2025 को आसनसोल राइफल क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर के ऑफिसिएटिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मानव संसाधन) उमेन्द्र पाल सिंह ने निगमित सामाजिक दायित्व के तत्वाधान में आसनसोल के राइफल शूटिंग के अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अभिनव शॉ को एयर राइफल प्रदान किया | 

इस कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में उमेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि अभिनव शॉ जैसे स्थानीय प्रतिभा को खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी और उन्हें ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर का सी एस आर विभाग की तरफ जरुरी संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे |

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिनोद कुमार ,सी जी एम इन्चार्ज (टाउन सर्विसेज एवं सी एस आर) ने आशा व्यक्त कि आसनसोल राइफल क्लब अभिनव शॉ जैसे और भी होनहार प्रतिभाओं को निखारकर एवं प्रशिक्षण देकर उन्हें विश्व पटल पर स्थापित करेगा |

अभिजित मुख़र्जी , जी एम (टेक्निकल), डी आई सी सेक्रेटेरिएट ने सी एस आर विभाग द्वारा उदीयमान अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अभिनव शॉ को एयर राइफल प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि आगे भी प्रतिभाशाली खिलाडियों को समुचित सहायता सी एस आर विभाग से प्रदान की जाएगी |

आसनसोल राइफल क्लब के प्रेसिडेंट वी के ढल ने आई एस पी , बर्नपुर के प्रबंधन की मुक्त कंठ से सराहना की और इस बात पर ख़ुशी जाहिर की कि एल लम्बे अन्तराल के बाद आसनसोल राइफल क्लब को सी एस आर विभाग द्वारा वित्तीय सहायता देकर शिल्पांचल में शूटिंग जैसे खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है |

दिनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एस आर) ने जानकारी दी कि उदीयमान अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अभिनव शॉ जर्मन निर्मित 0.177 बोर फेंवेर्क्बु के ऍफ़ डब्लू बी 900 मोडल की एयर राइफल और एक्सेसरीज़ प्रदान की गयी |उन्होंने जानकारी दी कि पचास मीटर का तीस लेन राइफल शूटिंग रेंज का भी निर्माण आसनसोल राइफल क्लब में आई एस पी सी एस आर फण्ड की सहायता से किया जा रहा है |

इस आयोजन में ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर के डी आई सी सेक्रेटेरिएट के पदाधिकारी सैकट हाजरा , दीपान्विता पात्रा एवं मीनाक्षी शोभना राव आदि उपस्थित थे |आसनसोल राइफल क्लब से देबाशीष चटर्जी , नारायण अग्रवाल , मृणाल , जुल्फिकार , आनंद शर्मा, आदि पदाधिकारी एवं अभिनव शॉ के माता पिता प्रियंका शॉ और रुपेश शॉ उपस्थित थे |


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0