आईएसपी सीएसआर के तहत आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

आसनसोल(अमन राय) बर्नपुर के बेकरी मैदान में ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर के निगमित सामाजिक दायित्व के तत्वाधान में तृतीय आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार रंगारंग आयोजन किया गया | इस आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात सयंत्र के निदेशक प्रभारी बिजेंद्र प्रताप सिंह कर कमलों से एवं ईस्को इस्पात सयंत्र , बर्नपुर के वरीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में 9 बजे सुबह किया गया | इस कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात सयंत्र के निदेशक प्रभारी बिजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जहाँ हमलोग आधुनिकता के दौड़ में स्वयं को स्थापित करने के चक्कर में अपनी कला-संस्कृति के विरासत को भूलते जा रहे हैं वहीँ दूसरी ओर हमारे आदिवासी बन्धु तमाम कठिनाइयों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद इसको सहेजने एवं आगे बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं, जिसके लिए सेल परिवार उनका सदैव ऋणी रहा है और साथ ही साथ इस कड़ी में आई एस पी परिवार आदिवासी बंधुओं के कला-संस्कृति को संरक्षित करने में निरंतर सहयोग देता रहा है और यह कार्यक्रम उस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है | बंगाल के बांकुरा , पुरुलिया एवं पश्चिम वर्धमान जिले और झारखण्ड राज्य से कुल आठ टीम ने पुरे जोश एवं जूनून के साथ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | इन टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गयी जिसे अनुभवी जजों द्वारा बहुत बारीकी से मूल्यांकन कर विजेता का चयन का चयन किया गया | इस प्रतियोगिता में सिध्धू कान्हू आदिवासी रूसिका मंडुआ , बांकुरा को प्रथम , औरल इप्ली संथाल मुथा , पुरुलिया को द्वितीय एवं राममुनी रूसिका मंडुआ शिम्लापाल , बांकुरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | इसके अलावा पुरुलिया जिले से आई टीम के द्वारा छउ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गयी जिसे बेकरी मैदान में उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहा | प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुती ने दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें तालियों की गडगडाहट से वातावरण को प्रफुल्लित करने को मजबूर कर दिया | आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धमसा एवं मदोल के बेजोड़ तालमेल और आदिवासी नृत्य की अद्भुत प्रस्त्तुती से आसनसोल-बर्नपुर की स्मृति में एक गहरी छाप छोड़ गया है | इस शानदार आयोजन को सफल बनाने में बिनोद कुमार , सी जी एम (नगर सेवाएँ एवं सी एस आर), सुधीर कुमार साहू, जी एम (सी एस आर एवं लैंड) और दिनेश कुमार , सीनियर मैनेजर (सी एस आर) एवं उनके सी एस आर टीम की उल्लेखनीय एवं महती भूमिका रही |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






