इस्को ने सीएसआर के तहत सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

बर्नपुर : इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के नगर सेवाएं एवं सी एस आर विभाग के महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने अपने कर कमलों द्वारा ईस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर के आस पास के दो गांवों श्यामडीह बौरी पाड़ा और बनोग्राम में स्वामी विवेकानंद वाणी प्रचार समिति, दुर्गापुर के सहयोग से सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को समर्पित किया | बिनोद कुमार ने कहा कि ये सामुदायिक भवन इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के सी एस आर विभाग द्वारा छोटा सा प्रयास है जहां ग्रामीण अपने पारिवारिक कार्यक्रम के अलावा बच्चों की शिक्षा, किशोरियों एवं महिलाओं के लिए स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम आदि कार्य किए जा सकते हैं। दिनेश कुमार, सीनियर मैनेजर सी एस आर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वाणी प्रचार समिति दुर्गापुर ऐसे ही एक सामुदायिक भवन का निर्माण भुइयापाड़ा ग्राम जोर शोर से चल रहा है और दूसरे सामुदायिक भवन का निर्माण जल्द ही मिठानी ग्राम में आरम्भ किया जाएगा।ग्रामीणों ने इस अवसर पर मदोल और धमसा के थाप पर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा आगंतुकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बिनोद कुमार के परिवारजन, गैर सरकारी संस्था स्वामी विवेकानंद वाणी प्रचार समिति दुर्गापुर के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






