ईसीएल मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम

ईसीएल मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम

संकतोड़िया : भारत राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ईसीएल मुख्यालय, संकतोड़िया के ईसीएल ग्राउन्ड में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कंपनी के सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसमे ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री सतीश झा ने तिरंगा फहराया तत्पश्चात श्री झा ने सुरक्षा विभाग, सीआईएसएफ, विभिन्न विद्यालयाओं से आए हुए बच्चों की परेड का निरीक्षण किया और सलामी दी। अपने सम्बोधन में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने गणतंत्र दिवस के 76वें महापर्व के अवसर पर, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) परिवार और सभी हितधारकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उन्होंने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एक समर्पित और स्वस्थ राष्ट्र की कामना की है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में मानवीय विकास की महत्ता सभी के लिए स्पष्ट है और आत्मनिर्भरता किसी भी राष्ट्र की प्रगति की कुंजी है। कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया और ईसीएल का परिवार मिलकर, राष्ट्रीय उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा हमारा योगदान इस दिशा में महत्वपूर्ण है और हम इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड, पश्चिम बंगाल राज्य सरकार तथा झारखंड राज्य सरकार एवं उनके प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ, श्रमिक संघों और सभी हितधारकों का आभार व्यक्त करते हुए ईसीएल के सभी कर्मचारियों, श्रमिकों और अधिकारियों को उनके प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि हम सभी मिलकर इस स्वर्णिम राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते रहें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कार्यक्रम के दौरान डीएव्ही पब्लिक स्कूल, आसनसोल, सैंत क्रिस्टोफर मिशन स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल चिनाकुडी, उस्मानीय हाई स्कूल व एसडी गर्ल्स हाई स्कूल, दिशेरगढ़ से आए हुए बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश हुआ साथ ही सीआईएसएफ के द्वारा रिफ्लेक्ट शूटिंग का प्रदर्शन भी दर्शाया गया। ईसीएल प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर सुरक्षा कर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (तकनीकी) श्री निलाद्रि रॉय, निदेशक (कार्मिक) श्री गुंजन कुमार सिन्हा एवं ईसीएल की मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल के साथ सीआईएसएफ के सीनियर कामन्डैन्ट श्री राहुल यादव मोजूद थे।कार्यक्रम के आरंभ में मेजर शरदिंदू तिवारी, विभागाध्यक्ष (सुरक्षा) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि इत्यादि भी मोजूद थे।


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0