केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दुर्गापुर द्वारा जोशपूर्ण हाफ-मैराथन का आयोजन

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दुर्गापुर द्वारा जोशपूर्ण हाफ-मैराथन का आयोजन

दुर्गापुर(अमन राय): ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल,दुर्गापुर द्वारा जोशपूर्ण हाफ-मैराथन का आयोजन 
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दुर्गापुर द्वारा दिनांक 27/12/2022 को 8.5 किलोमीटर का हाफ-मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा, विभिन्न स्पोर्टस क्लब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश् के भी कई मैराथन धावक एवं खेल प्रेमी शामिल हुए। मैराथन में स्थानीय लोगों ने भी काफी जज्बा, जोश और जूनून के साथ भाग लिया। सुबह 7.30 बजे प्रारंभ हुए इस मैराथन में लगभग 400 पुरूष प्रतिभागी एवं 60 महिला प्रतिभागी शामिल थी । सभी धावक दौड़ की ऊर्जा से लबरेज थे। मैराथन को ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दुर्गापुर के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री देवव्रत भट्टाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के अतिरिक्त श्री डी.एन.तांती, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दुर्गापुर, कमाण्डेंट श्री संजय श्र्मा, रामनिवास सेखू, आई0क्यु सिटी के जाने माने चिकित्सक डा0 हार्दिक राजगुरू, डा0 आलोक कुमार के अतिरिक्त सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।  आयोजित की गई इस मैराथन की कुल दूरी 8.5 किलो मीटर थी। मैराथन के0रि0पु0बल मुख्य क्रीड़ा मैदान से प्रारंभ होकर सी.आर.पी.एफ मेन गेट होते हुए अमरावती बस स्टॉप तक गयी। फिर वहॉं से दाहिनें तरफ गर्वनमेन्ट कॉलेज के सामने से बॉंयें टर्न होकर एम0एम0सी0 माडर्न स्कूल के सामने से स्वामी विवेकानन्द स्टेच्यू तक गयी। स्वामी विवेकानन्द स्टेच्यू से बॉये टर्न होकर , उसी रास्ते से सीधा फुलझोड मोड तक । फलझोड मोड से बॉयें टर्न होकन बी-1 मोड़  गोलचक्कर । बी-1 मोड गोल चक्कर से दाहिने मुड़कर जेल के सामने से सी0आर0पी0एफ0 मेन गेट। मेन गेट से बॉयें टर्न होकर जी0ओज मैस के सामने से वाउन्ड्री के साथ लगे रास्ते से रियर गेट । रियर गेट से दाहिने मुड़कर घोबी घाट । धोबी घाट से राईट टर्न करके कैंटीन के सामने से ,मंदिर के सामने से ,चिकित्सालय के सामने से पुनः क्रीड़ा मैदान में आगमन हुआ। मैराथन में तीन पुरस्कार रखे गये थे। प्रथम पुरस्कार स्वरूप प्रथम आने वाले प्रतिभागी को श्री देवव्रत भट्टाचार्य पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा 10,000/-(दस हजार रूपये) का नकद पुरस्कार , शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 5000/-(पॉंच हजार रूपये नकद पुरस्कार), शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 3000/-( रूपये तीन हजार नकद पुरस्कार ) शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त मैराथन में शामिल महिला प्रतिभागियों में से प्रथम आनेवाली महिला प्रतिभागी को उनके सम्मान स्वरूप 3000/-(तीन हजार रूपये का विशेष) नकद पुरस्कार , शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया किया गया। पुरूष धावकों में श्री संतोष यादव ( बैरकपुर)-प्रथम(26.02 मिनट), प्रीतम दास-छात्र (कोलकाता)- द्वितीय (27.01 मिनट) एवं सुबो दीप गोरई (आसनसोल) ने तृतीय(27.28मिनट) स्थान पर रहा । महिला मैराथन धाविका में श्रीमती श्यामली सिंह (रानीगंज) प्रथम (34.45 मिनट) रही। श्री संतोष यादव और श्रीमती श्यामली सिंह का राष्ट्रीय रिकार्ड भी रहा है। प्रीतम दास और सुबो दीप गोरई छात्र हैं, कई राज्य स्तरीय मैराथन में कई षील्ड इनके नाम हैं और मैराथन में जीती गई राषि इनके उज्जवल भविष्य निर्माण में इन्हें सबल प्रदान करता है। श्री देवव्रत भट्टाचार्य, पुलिस उप महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि मैराथन काफी उत्साहवर्द्धक एवं जोशपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि माननीय गृह मंत्रालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय एवं पुलिस महानिरीक्षक, के0रि0पु0बल,कोलकाता के मार्ग-दर्शन एवं दिशा- निर्देशन  के आलोक में इस मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में उनके द्वारा बल के सभी उच्चाधिकारियों को उनके कुशल दिशा- निर्देशन  एवं शामिल जन-समूह एवं धावक-धाविकाओं की जोशपूर्ण भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया गया। मंच का संचालन राजदीप गुप्ता, उप कमाण्डेंट द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप कमाण्डेंट श्री संदीप, श्री अमित कुमार , निरीक्षक मनोज चौधरी, नवीन निशान, स0उ0नि0 संदीप सुमन के अतिरिक्त सभी अधिकारियों एवं जवानों की अनवरत एवं कड़ी मेहनत रही। इसके लिए मंच से इन सभी को एवं मीडिया कर्मियों को उनकी सहभागिता के लिए मुख्य अतिथि द्वारा धन्यवाद दिया गया। ग्रुप केन्द्र ,केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दुर्गापुर द्वारा आयोजित हाफ-मैराथन अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक रहा।


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0