के. वी बिल्डर द्वारा अंडाल में भूमि पूजन.

अंडाल : शिल्पांचल के अंडाल क्षेत्र जैसे जैसे विकास की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों के पसंद का यह केंद्र बनते जा रहा है. अंडल एयरपोर्ट बनने के बाद से ही क्षेत्र में मकान निर्माण करने वाले कई बिल्डर्स ने यहां जमीने लेकर मकान बना रहे हैं. इन्हीं में से एक है के. वी बिल्डर. इस कंपनी द्वारा अंडाल बस स्टैंड से महज कुछ ही दूरी पर कुंज विहार बृजधाम नामक एक कॉलोनी बनाई जा रही है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह कॉलोनी का निर्माण होने जा रहा है. इस कंपनी का भूमि पूजन किया गया. इस भूमि पूजन के दौरान उपस्थित थे कंपनी के डायरेक्टर विनोद कुमार उन्होंने मीडिया को बताया यहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा एक स्वस्थ एवं साफ सुथरा कॉलोनी का निर्माण किया जाएगा जिसमें बच्चों को खेलने के लिए मैदान, स्विंग पुल, मॉल के अलावा और भी आधुनिक सुख सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस दौरान संजय शर्मा, गोपी जीवन राय, अमित सातरा के अलावा और कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया ग्राहकों की बुकिंग भी मिलने लगी है.
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






