गोड्डा जिले में मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए झारखंड सरकार एवं ईसीएल में हुआ समझौता

सांकतोडिया (अमन राय) : आज दिनांक 17/02/2023 को “झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा में 300 बेड के अस्पताल के निर्माण हेतु” राँची मे ईसीएल एवम् झारखंड सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर, ईसीएल के महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) श्री बी.के.झा और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव श्री आलोक त्रिवेदी ने क्रमश: ईसीएल और झारखंड सरकार की ओर से, झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, माननीय केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी की गरिमापूर्ण उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर, झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, ईसीएल के सीएमडी श्री ए पी पंडा, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं एवं केंद्र सरकार, झारखंड सरकार और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।गोड्डा जिले में आस-पास कोई भी मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल नहीं है। गोड्डा के निवासियों को मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल की कमी की वजह से काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी मरीजों को समय रहते उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जो कि कोल इंडिया की एक अनुषंगी कंपनी है, गोड्डा के महागामा क्षेत्र में अपनी राजमहल परियोजना की खानों से देश की ऊर्जा आपूर्ति हेतु कोयला खनन करती है। सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम होने के नाते कोल इंडिया एवम् ईसीएल, देश की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के अलावा देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करती आयी हैं।कोल इंडिया की तीन कंपनियां झारखंड राज्य में संचालित हैं, तथा कोल इंडिया, ईसीएल, बीसीसीएल एवं सीसीएल झारखंड सरकार के साथ मिलकर विकास कार्य करती आयी हैं। आज ईसीएल एवम् कोल इंडिया के लिए एक विशेष दिन है, क्योंकि गोड्डा के निवासियों के लिए ईसीएल ने अब तक का सबसे बड़ा विकास कार्य करने के लिए झारखंड सरकार के साथ समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। ईसीएल, कोल इंडिया परिवार ने भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तत्वाधान में, हर्ष के साथ उद्घोषणा की है कि हम झारखंड सरकार के साथ मिलकर “गोड्डा के महागामा में 300 बेड के अस्पताल” का निर्माण करेंगे। इस अस्पताल में मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अस्पताल के निर्माण की पूरी राशि ईसीएल एवं कोल इंडिया मिलकर उपलब्ध कराएगी जो की 307.44 करोड़ रुपये है। अस्पताल का निर्माण एवं संचालन झारखंड सरकार करेगी। इस अस्पताल में ईसीएल के राजमहल परियोजना के दायरे में रहने वाले नागरिकों को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।यह गोड्डा जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होगा जिसको भविष्य में मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जा सकता है। संथाल एवम् अन्य जनजातीय बाहुल्य गोड्डा ज़िले के लिए यह एक स्मरणीय कार्य होगा और वहाँ के निवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव करने में सफल होगा।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






