डीवीसी डीएसटीपीएस में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

डीवीसी का मुख्य ध्येय पर्यावरण हितैषी विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देते हुए एक खुशहाल और सुखी-संपन्न भारत का निर्माण करना है - परियोजना प्रधान श्री राम प्रवेश साह
अंडाल : 26 जनवरी, 2025 को दामोदर घाटी निगम के दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र, अंडाल में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्लांट के शौर्य भवन के समक्ष किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम प्रवेश साह, वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान, डीवीसी, डीएसटीपीएस, अंडाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने सीआईएसएफ, डीएसटीपीएस यूनिट के डिप्यूटी कमांडेंट श्री समरेश कुमार के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया।
उद्बोधन : मुख्य अतिथि श्री राम प्रवेश साह ने अपने संबोधन में देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऍं देते हुए भारतीय संविधान के महत्व और इसके लागू होने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान और लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने दामोदर घाटी निगम के योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि डीवीसी भारत की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करते हुए विगत 76 वर्षों से देश की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है।डीवीसी का मुख्य ध्येय पर्यावरण हितैषी विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देते हुए एक खुशहाल और सुखी-संपन्न भारत का निर्माण करना है । आगे श्री साह ने डीएसटीपीएस की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि यह प्लांट अपनी 12 वर्षों की विद्युत उत्पादन यात्रा में पांच बार (2015-16, 2017-18, 2018-19, 2021-22, 2023-24) दामोदर घाटी निगम स्तर पर उत्कृष्ट उत्पादन केंद्र का पुरस्कार जीत चुका है। वर्ष 2023-24 में भी इसने उत्पादन, सीएसआर और सुरक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही, यह प्लांट सात बार भारत के सेंट्रल सेक्टर थर्मल पावर प्लांट्स में शीर्ष दस में स्थान बना चुका है। डीवीसी के उद्देश्य "हमसे हैं लाखों चेहरे पर मुस्कान" का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि डीएसटीपीएस, सीएसआर के माध्यम से अंडाल क्षेत्र की 8 पंचायतों के 54 गांवों के विकास में सक्रिय योगदान दे रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे मितव्ययी और पर्यावरण हितैषी विद्युत उत्पादन करने की दिशा में मिलकर प्रयास करें और एक उन्नत भारत के निर्माण में भागीदार बनें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम : कार्यक्रम के दौरान अंडाल हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने एक मनमोहक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता पाठ ने पूरे समारोह में उत्साह भर दिया। परियोजना प्रधान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ व एम) श्री सुधीर कुमार व्यास, महाप्रबंधक (मा.सं.) श्री अरिजीत मजुमदार, उप महाप्रबंधक श्री संदीप कर्मकार, श्री विशाल अग्रवाल, डिप्यूटी कमांडेंट श्री समरेश कुमार उपस्थित थे। सभी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऍं दी।
हिंदी अधिकारी इस्माईल मियाँ ने समारोह का बखूबी संचालन किया। आयोजन की सफलता में महाप्रबंधक (मां.सं.) श्री अरिजीत मजुमदार, सीनियर मैनेजर (एचआर) श्री अनिर्बाण पाल, प्रबंधक (सीएसआर) मो. शमीम अहमद, श्रीमती राशि अग्रवाल, श्री पतरस हाँसदा और श्रीमती आकांक्षा राज का विशेष योगदान रहा।पुरस्कार वितरण: मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा आई सी पी एस यू टूर्नामेंट 2024-25 के चैम्पियन खिलाड़ियों यथा- ब्रिज टूर्नामेंट के लिए महाप्रबंधक (सी व मा.सं.) श्री अरिजीत मजुमदार और कनिष्ठ अभियंता (सी) श्री सौरभ रक्षित को तथा फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये प्रबंधक (यां) श्री सुमित कुमार गौरव, कनिष्ठ अभियंता (यां) श्री अरुण दास, श्री बिनय दत्ता एवं सहायक केमिस्ट श्री अभिषेक सारखेल को उत्तरीय, मोमेंटो, प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके अलावा अपने कार्यस्थल पर संघ की राजभाषा नीति को स्वप्रोत्साहित करने, उत्कृष्ट कार्यान्वयन एवं तत्संबंधी कार्यों के निमित्त भरपूर प्रयास करने हेतु श्री अनिर्बाण पाल, प्रबंधक (सी व आई-मा.सं.), मानव संसाधन विभाग, श्री अनुप घोष, प्रबंधक(वि.), परियोजना प्रधान का कार्यालय तथा श्रीमती रुनु सरकार (राय), कनिष्ठ अभियंता (सी व आई), मानव संसाधन को राजभाषा प्रशस्ति-पत्र व हिंदी पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






