पांडेश्वर थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन

पाण्डेश्वर(अमन राय) : पुलिस दिवस के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं | इसी क्रम में कमिश्नरेट के पांडेश्वर थाना पुलिस की ओर से स्थानीय एक मैरेज हॉल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था | जहां थाना प्रभारी राहुल देब मंडल समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया | इस मौके पर एसीपी पिंटू साहा,पांडेश्वर ब्लॉक प्रेसिडेंट कृति मुखर्जी के अलावा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | इस मौके पर एसीपी पिंटू शाह ने बताया कि पाण्डेश्वर थाना के उद्योग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है | जहां पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किए हैं | यहां आपको बता दे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस एवं पुलिस डे के उपलक्ष में विभिन्न थाना फाड़ी में पुलिस कम्युनिटी के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं, इसी कड़ी में आज पांडेश्वर थाना में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






