पूर्व बर्दवान जिला पुलिस की पैनी नजर

बर्दवान (अमन राय):पूर्वी बर्दवान जिले की पुलिस चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ साथ थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र में पूरी तरह पैनी नजर रखे हुए हैं. पुलिस की इस सक्रियता का नतीजा है कि कई अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं. यही नहीं पुलिस ने कई तस्करी मामलों में भी सफलता पाई है. ताजा मामला सामने आया है, देवनदिघी थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में कछुओं को बरामद किया है. तलित रेलवे फाटक पर ड्यूटी के दौरान आज देवानदिघी थाना पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे एक छोटी हाथी गाड़ी को संदिग्ध रूप से घूमते देखा। जैसे ही पुलिस कार के पास पहुंची, चालक और खलासी तुरंत कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जब कार के पास पहुंचकर उसकी तलाशी ली तो उसमें कई कछुओं से भरा बैग निकला। बचाए गए कछुओं को वन विभाग को सौंपने की व्यवस्था की गई है।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






