बांग्ला नववर्ष के अवसर पर मनमोहक व्यंजन के साथ प्रस्तुत

दुर्गापुर(अमन राय) : बंगाली कैलेंडर के अनुसार पोइला बैसाख या पोइला बोइशाख, बैसाख के महीने में पहला दिन है। पोइला बैसाख को बांग्ला नोबोबोरषों के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन बंगाली नव वर्ष का प्रतीक है। इस पर्व को पश्चिम बंगाल,असम और त्रिपुरा में बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित पीयरलेस इन होटल द्वारा पोइला बैसाख के अवसर पर तीन दिवसीय महा भोज का आयोजन किया गया है | जहां लोग अपने सगे संबंधीयों के साथ आकर इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं | कार्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी देते हुए संस्था की महाप्रबंधक मऊ चौधरी ने बतया की पोइला बाईसा के अवसर पर तीन दिवसीय महाभोज का आयोजन किया गया है| लोग आये एवं सस्ते रेट में ढेर सारी व्यंजनों का आनंद लें | लोगों को मनोरंजन करने के लिए गीत संगीत,बउल का भी आयोजन किया गया है | उन्होंने सभी को पोइला बैसाख की शुभकामनाएं दी | इस मौके पर संस्था के श्रेओशी दे,कंचन दास, मरीनमोय घोष सहीत और भी कर्मचारीगण उपस्थित थे |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






