बीएसएफ की मोटर साईकिल रैली का दुर्गापुर आगमन

दुर्गापुर : आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में बी0एस0एफ0 की मोटर साईकिल रैली का दुर्गापुर आगमन
आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में बी0एस0एफ0 की मोटर साईकिल टीम, एक रैली के रूप में शिलांग से दिल्ली के लिए चल रही है। कुल 2795 किलोमीटर का सफर ,यह रैली 17 दिनों में पूरा करेगी। इसमें कुल 34 मोटर साईकिल सवार हैं, जिनमें 17 पुरूष और 17 महिलायें हैं।
यह रैली शिलांग से 01 सितम्बर को रवाना हुई थी और लगभग 1305 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद, यह रैली आज 08 सितम्बर को दुर्गापुर में पहूची है और इसके बाद अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी।
आज ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दुर्गापुर में इस मोटर साईकिल रैली का पुलिस उप महानिरीक्षक श्री देवव्रत भट्टाचार्य, कमाण्डेंट श्री रामनिवास सेखू , उप कमाण्डेंट श्री एस0सी0घोष, श्री राजदीप गुप्ता, सहायक कमाण्डेंट श्री विजय प्रकाश एवं अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा गर्मजोषी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र दुर्गापुर के कमाण्डेंट रामनिवास सेखू ने रैली के सदस्यों का उत्साहवर्द्धन एवं हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह मोटर साईकिल रैली बहुत ही रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण होगी। यह गौरव की बात है कि इसमें बी0एस0एफ0 के पुरूष टीम के साथ महिला कार्मिक भी भाग ले रही है। इस यात्रा का मकसद यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से जुड़ना और उन्हें आजादी के इतिहास और अमृत महोत्सव के बारे में बताना है। इस रैली का उद्देष्य भारत के लोगों में देशभक्ति,एकता और भाईचारे का संदेष देना है। मोटर साईकिल रैली के सभी सदस्य यात्रा के दौरान विभिन्न शहरों के आम नागरिकों, छात्रों और देश-प्रेम की भावना रखने वाले वांलिटियर्स से मिलेंगे,उनसे वार्तालाप करेंगें और उन्हें केन्द्रीय सशस्त्र बल की विशेषताओं के बारे में बतायेंगे। यह रैली लोगों में देशभक्ति, राष्ट्रीय अखण्डता एवं अनेकता में एकता की भावना का संचार करेगी। इसके साथ-साथ महिला एवं पुरूष समानता का संदेश भी देगी। उन्होंने बी0एस0एफ0मोटर साईकिल रैली के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा सफल हो और बी0एस0एफ0 की यह रैली अपने उद्देष्य में सफल हो । बी0एस0एफ0 देश की सीमा के मान एवं सम्मान की रक्षा करने में सदैव अग्रसर रहे और बुलंदियों को हासिल करे। मोटर साईकिल रैली में महिला टीम की कैप्टेन इंस्पेक्टर सोनिया बनवारी हैं और पुरूष टीम के कैप्टेन विष्वजीत भाटिया हैं।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






