मुंशी प्रेमचंद्र जन्म जयंती पालन संस्था द्वारा

दुर्गापुर (अमन राय ): मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म जयंती मनाया गया. यह कार्यक्रम जन विकास सेवा संघ द्वारा आयोजित किया गया था. वार्ड नंबर 34 स्थित कादारोड मुंशी प्रेमचंद शिशु शिक्षा केंद्र. इस अवसर पर 34 नंबर वार्ड के पार्षद रविंद्र राम जी 13 नंबर वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र यादव जी शिक्षक गोरख महतो जी नथुनी प्रसाद जी मुंशी प्रेमचंद शिशु शिक्षा केंद्र की शिक्षिका तथा शिक्षा केंद्र की सहयोगी महिला कार्यरत समाजसेवी विमल मोहन त्रिपाठी, बैठा जी, उदय शंकर चौरसिया निर्मल मिश्रा, विजय शंकर चौबे, डॉक्टर प्रेमचंद जी हुमन राइट्स पप्पू सिंह जी, शिवली सिन्हा जी, राजदीप दास, मिंटू चौधरी, लालबाबू प्रसाद.
समाजसेवी दिनेश यादव अलावा और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. उपस्थित अतिथियों ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर माला एवं फूल अर्पित किए. उपन्यास सम्राट के जन्म जयंती के पावन अवसर पर स्कूल के बच्चों ने कविता पाठ किया. ज्ञात हो कि दुर्गापुर जन विकास सेवा संघ द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं. करोना कालखंड में भी उक्त संस्था ने असहाय लोगों की मदद में आगे आई थी. दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होते इस संस्था के महासचिव अजय कुमार चौबे ने मीडिया को बताया समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था का प्रयास आगे भी जारी रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सिंह चक्रधार कुमार बापा चटर्जी इंद्रदेव प्रसाद, मोहम्मद जमील, छोटू विश्वास, विनोद यादव,
जयशंकर सिंह, भीम मंडल,दिलीप कुमार, भगत राम जी चौधरी, अंजेश तिवारी, पवन गुप्ता, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जन विकास सेवा संघ के सचिव अजय कुमार चौबे ने स्वागत भाषण दिया कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन इंद्रदेव प्रसाद जन विकास सेवा संघ के फाउंडर मेंबर ने किया
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






