मोबाइल के साथ मोबाइल चोर गिरफ्तार

मोबाइल के साथ मोबाइल चोर गिरफ्तार

जमुड़िया : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जमुड़िया थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी | इसे लेकर पुलिस पूरी तरह चिंतित एवं सतर्क भी थी. पुलिस एक टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी थी | एवं इसी बीच पुलिस ने दो शातिर को दुर्गापुर अमरावती वेम्बे कॉलोनी से पकड़ा है | पकड़े गए अपराधियों में रमेश बैद (19) एवं कृष्ण बैद (18) है | पुलिस को इनके पास से विभिन्न कंपनियों के  नौ मोबाइल बरामद हुये हैं | पुलिस इन्हें पकड़ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है | और इनके ट्रेक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. ताकि इनके गैंग के बाकी शातिरो को भी पकड़ा जा सके |


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0