सीएमपीडीआईएल के निदेशक तकनीकी ने किया ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा

* नारायणकुड़ी हाईवाल परियोजना का किया निरीक्षण
जमुड़िया(अमन राय): सीएमपीडीआईएल, राँची के निदेशक (तकनीकी) श्री अजय कुमार ने आज (19/07/2023) ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की महात्वाकांक्षी परियोजना नारायणकुड़ी हाईवाल खनन परियोजना का विधिवत निरीक्षण किया। इस क्रम में सबसे पहले उन्होंने परियोजना कार्यालय में इस हाईवाल तकनीक की कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया तत्पश्चात उन्होंने अपनी टीम के साथ परियोजना का व्यावहारिक निरीक्षण किया और इसके सफ़ल संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने इसकी सफ़लता की कामना करते हुए कहा कि यह ईसीएल की एक महात्वाकांक्षी परियोजना है और इसका सफ़ल संचालन अति दक्षता के साथ करने की आवश्यकता है जिसमें ईसीएल का कुनुस्तोड़िया क्षेत्र पूर्णतः सक्षम प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में भी इस तरह की और कई परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार कर रहे हैं; ऐसे में इसकी सफ़लता और अधिक आवश्यक हो जाती है। निदेशक (तकनीकी) श्री कुमार के साथ इस दौरे में सीएमपीडीआईएल, राँची के महाप्रबंधक (खनन) श्री सी. पात्र व मुख्य प्रबंधक (खनन) व निदेशक (तकनीकी) के तकनीकी सचिव श्री यू. एस. सिंह मौजूद रहे। वहीं , सीएमपीडीआईएल के आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक इरशाद अहमद , महाप्रबंधक (खनन) श्री ए. बनर्जी व मुख्य प्रबंधक (खनन) श्री बी. कुमार भी इस दौरे में निदेशक (तकनीकी) के साथ उपस्थित थे। सभी का स्वागत करते हुए कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि माननीय निदेशक (तकनीकी) महोदय के नेतृत्व में इतनी समृद्ध टीम का क्षेत्र में आगमन क्षेत्र के लिए काफ़ी उत्साहवर्धक रहा। उन्होंने कहा कि माननीय निदेशक महोदय ने अपने विशद अनुभव से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिनका अनुपालन अवश्य किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि निदेशक महोदय का व्यक्तित्व और कृतित्व काफ़ी सकारात्मक है।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






