हर एक को अपना काम निष्ठां पूर्वक करने की एवं सतर्क रहने की आवश्यकता अभिषेक गुप्ता आईपीएस

हर एक को अपना काम निष्ठां पूर्वक करने की एवं सतर्क रहने की आवश्यकता अभिषेक गुप्ता आईपीएस

डीएसटीपीएस में सतर्कता जागरूकता , संगोष्ठी एवं पुरष्कार वितरण

दुर्गापुर (अमन राय ):केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में सतर्कता जागरूकता अभियान का पालन किया जा रहा है. डीवीसी की डीएसटीपीएस परियोजना में भी सतर्कता संबंधी जागरूकता लाने हेतु 31 अक्टूबर से 07 नवम्बर 2022 के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य थीम रखा है भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत और इसी विषय के समापन समारोह पर संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डीवीसी डीएसटीपीएस सभागार में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गापुर के बहुचर्चित पुलिस उपायुक्त ( डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) श्री अभिषेक गुप्ता आईपीएस ने सभा को संबोधित किया और "भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति" विषय पर एक मूल्यवान वक्तव्य के माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम में अध्यात्म के प्रति लोगो को जोड़ने और सुविचार संग लोगो को प्रेरित करने के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के आसनसोल केंद्र से वक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था। कायक्रम की शुरुआत में डीएसटीपीएस के परियोजना प्रधान श्री सुनील प्रसाद एवं मुख्या अभियंता कॉमन सर्विसेज श्री संजय कुमार , उपमहाप्रबंधक ( माँ सा) श्री बिस्वनाथ जोआरदार , उपमहाप्रबंधक (वित्त) श्री संदीप मखर्जी , सतर्कता अधिकारी तारक कोनार एवं सभागार में उपस्थित सेकड़ो की संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी गण की उपस्थिति में उपायुक्त महोदय श्री अभषेक गुप्ता ,अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग के वक्तागण को शाल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया.श्री गुप्ता ने अनेक विषयों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने डीएसटीपीएस की हरित पर्यावरण, उच्च जीवन स्तर, एक सक्षम कार्य बल, तकनीकी प्रगति और निरंतर प्रयासों के लिए सराहना की। उन्होंने विभिन्न सतर्कता गतिविधियों, सीवीसी की अपेक्षाओं, दंडात्मक बनाम निवारक सतर्कता विकास बनाम भ्रष्टाचार, नैतिकता और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में सुशासन आदि विषयों के बारे में जानकारी दी और और कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी विकसित हो सकता है जब वह भूख, भय और भ्रष्टाचार से मुक्त हो। वहीं नैतिकता और आत्मसंयम के बिना हमलोग अपनी युवा पीढ़ी में ईमानदारी का संचार नहीं कर पायेंगे।

मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान श्री सुनील प्रसाद ने ईमानदारी पूर्वक और पारदर्शी शैली को अपनाकर ही हमलोग सतर्क भारत, समृद्धभारत की परिकल्पना को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने सभी कार्मिकों एवं स्कूली बच्चों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यनवाद दिया और डीवीसी में सतर्कता की जागरूकता पहल की प्रशंसा की। उन्होंने विभिन्न विभागों को सतर्कता के प्रति प्रदान की गई नीतियों और दिशानिर्देशों को निरंतर अद्यतन करने और संगठन की प्रक्रियाओं में उन्हें अपनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में आर्ट ऑफ़ लिविंग आसनसोल के वक्तागणो द्वारा अध्यात्म के प्रति जोर देते हुए खुद को दुसरो के प्रति समर्पित करने की भावना से हम लालच और मोह से दूर होकर भ्रश्टाचार से मुक्ति पायी जा सकती है इस पर बल देते हुए लोगो को मुक्ति का मार्ग दिखाया।कार्यक्रम का संचालन सतर्कता अधिकारी श्री तारक कोनार एवं हिंदी अधिकारी इस्माईल मियां द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री बिस्वनाथ जोआरदार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शमीम अहमद मैनेजर सीएसआर, अतिरिक्त निदेशक मासा श्रीमती गोपा चक्रबोर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्य अभियंता श्री एस एन सिंह , श्री अक्षय कुमार, श्री राजेश लायक, श्री अरिजीत मजूमदार, श्रीमती संजुलता मोहंती एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत, सम्मानित किया गया, जिनमें हिंदी एवं अंग्रजी में स्लोगन लेखन, क्विज प्रतियोगिता एवं स्कूली छात्रों के लिए अंकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया। हिंदी नैरा लेखन हेतु शमीम अहमद को प्रथम , श्री बिस्वनाथ जोआरदार को द्वितीय एवं विकास कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। अंग्रेजी नारा लेखन हेतु राजेश कुमार पाणिग्रही को प्रथम, श्रीमती पूनम यादव को द्वितीय , एस जी चंदा को को तृतीय एवं केदार नाथ दत्ता को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। क्विज प्रतोयोगिता में पूनम यादव एवं जीतेन्द्र रजक को प्रथम , काशिफ रिज़वी को द्वितीय , बिस्वजीत कर को तृतीय एवं अभिषेक सरखेल , सुब्रतो प्रामाणिक एवम पतरस हंसदक को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। स्कूली छात्रों के लिए अंकन प्रतियोगिता में अनुष सरकार, अबीर मुख़र्जी एवं पिया मंडल को प्रथम पुरस्कार दिया गया, अयन माझी, सोनक मंडल, एवं प्रतिभ नंदी को द्वितीय पुरस्कार , एवं एनाक्षी रॉय , अहरषि बेपारी, को तृतीय एवं सौरजीब कर्मकार, एवं भूमिका घोष को तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0