तिरंगे के साथ सेल्फी खींच www harghartiranga com पर पोस्ट कर आज़ादी के जश्न को दीजिये सींच 

तिरंगे के साथ सेल्फी खींच www harghartiranga com पर पोस्ट कर आज़ादी के जश्न को दीजिये सींच 

आसनसोल(अमन राय) : आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार ने ' आज़ादी का अमृत महोत्सव' पहल के तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त 2022 तक 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत 23 करोड़ से ज़्यादा परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपना सेल्फी अपलोड किया। इस वर्ष भी सबों से अनुरोध है कि उसी उत्साह और देशभक्ति के साथ 13 से 15 अगस्त, 2023 तक 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनें और राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए अपना एक सेल्फी खींच कर www.harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड करें। यदि आप इस्को प्लांट में कार्यरत हैं तो अपना सुरक्षा हेलमेट पहने हुए तिरंगे के साथ सेल्फी लें । आप अपने परिवार के सदस्यों एवं दोस्तों को भी प्रोत्साहित करें कि वे भी तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga. com पर पोस्ट कर भारत की आज़ादी का जश्न मनाएँ । जय हिन्द, जय भारत ।


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0