कोयला सचिव ने की ईसीएल की समीक्षा

सांकतोडिया (अमन राय) : श्री अमृत लाल मीणा, कोयला सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार अपने दो दिवसीय दौरे के लिए दिनांक 16.12.2022, शुक्रवार की शाम को धनबाद, बीसीसीएल पहुँचे, इस दौरान कोल इंडिया के चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल भी मौजूद थे । दिनांक 16.12.2022 को उन्होंनें कई खदानों का दौरा किया ।
इसी दौरान आज दिनांक 17.12.2022 को ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए पी पंडा ने अपने निदेशकगणों के साथ उनसे बीसीसीएल धनबाद में मुलाकात की और उनका स्वागत किया । इस अवसर पर कोयला सचिव ने ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से कंपनी के विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त चर्चा भी की ।
ईसीएल के निदेशक(वित्त) मौ. अंजार आलम, निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीक) श्री एस के सिंह तथा श्री नीलेंदु कुमार सिंह के अलावा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव श्री देवेन्द्र कुमार नायक तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






