ईसीएल में निवारक सतर्कता के अंतर्गत व्यापक निरीक्षण अभियान

*सतर्कता विभाग की विशेष पहल के तहत ईसीएल में कोल स्टॉक व आईटी पहलों का निरीक्षण किया गया
*निवारक सतर्कता की दिशा में सतर्कता विभाग ने राजमहल व बंकोला क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण
साकतोड़िया(अमन राय) : कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार, मुख्य सतर्कता अधिकारी ईसीएल श्री मुकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कोल स्टाक सहित आईटी प्रयासों की जांच करने हेतु सतर्कता विभाग की टीम ने दिनांक 3 मई एवं 04 मई 2024 को ईसीएल के राजमहल एवं बंकोला क्षेत्रों की खदानों में औचक निरीक्षण किया। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार समस्त कोल कम्पनियों में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है।सीवीओ ईसीएल स्वयं इस बावत सतर्कता विभाग की एक टीम के साथ नकराकोंडा कुमारडीह बी कोलियरी, बांकोला क्षेत्र में दिनांक 03 मई को निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहाँ उन्होंने कोल स्टाक, बूम बेरियर, वे-ब्रिज आदि का निरीक्षण किया। सतर्कता विभाग की एक अन्य टीम द्वारा राजमहल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, टीम में महाप्रबंधक( सतर्कता), ईसीएल श्री सत्येंद्र कुमार एवं सतर्कता विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। टीमों ने खदान में 3 स्थानों पर एक साथ औचक सत्यापन किया (क) भौतिक स्टॉक सत्यापन, (ख) वेब्रिज (दोनों तरफ वजन), (ग) आरएफआईडी सक्षम बूम बैरियर प्रणाली।कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में, राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत, सीआईएल और सहायक कंपनियों की सतर्कता टीमों ने सभी सहायक कंपनियों में कई खदानों में कोयला अधिशेष जांच और कोयला स्टॉक की मापी की। यह अभ्यास सुशासन और प्रभावी निवारक सतर्कता के तहत किया जा रहा है। सीआईएल की 7 कोयला उत्पादक कंपनियों के 14 खनन क्षेत्रों में 25 से अधिक स्थानों पर सतर्कता दलों द्वारा टोलब्रिज, सीसीटीवी कैमरे और अन्य आईटी पहलों का निरीक्षण किया गया। इन निरीक्षणों के दौरान सीवीओ, सीआईएल और सहायक कंपनियों के सीवीओ ने फील्ड दौरे किए हैं।विदित हो कि सतर्कता विभाग द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण, जाँच आदि कदम उठाए जाते हैं, वहीं निवारक सतर्कता के अंतर्गत वर्ष भर जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं।कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य कोयला उत्पादन, भंडारण, एवं प्रेषण गतिविधियों को और सुदृढ़ बनाते हुए उनमें पारदर्शिता लाना है जिससे परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा मिले।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






