कल्पतरु मेला में उमड़ रही है लोगो की भीड़  

कल्पतरु मेला में उमड़ रही है लोगो की भीड़  

दुर्गापुर : औद्योगिक शहर दुर्गापुर के गेमन ब्रिज ग्राउंड में आयोजित कल्पतरु मेला में उमड़ रही है लोगों की भीड़ | दस दिनों तक चलने वाले इस मेले की प्रतीक्षा न केवल लोगों में होती है बल्कि इस मेले में अपनी स्टॉल देने वाले व्यापारियों में भी होती है.इस मेले की भव्यता देखकर सहज़ ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मेले का इंतजार लोगों को क्यों होती है.

 इस मेले में अंडाल,दुर्गापुर स्टील टाउनशिप, पानागढ़ सह बांकुड़ा से भी लोग आते हैं.मेले की विधि व्यवस्था के विषय मे डीएमसी की चेयरपर्सन आनंदित मुखर्जी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम रखें गये है फायर मेडिकल टीम,एवं पुलिस की कई टीम तैनात है | लोगो से गुजारिश है की वो आये और इस मेले का आनंद उठाएं | इस मेले के शुभारंभ पर राज्य सरकार मे मंत्री मलय घटक,मंत्री प्रदीप मजूमदार,डीएमसी की चेयरपर्सन आनंदित मुखर्जी,एसबीएसटीसी के चेयरमेन सुभाष मंडल,अड्डा के चेयरमेन कवि दत्ता,विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती,के अलावा अन्य कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस उत्सव का शंखनाद किया.अतिथियों ने सुसज्जित एवं भव्य आयोजन के लिए आयजको की प्रशंसा की एवं साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी | इस मेले में सैकड़ो से ज्यादा स्टॉल बनाए गए हैं जिनमें एक ओर वस्त्रालय,घरेलू सामान,खानपान की दुकान सहित फर्नीचर की दुकाने भी यहां उपलब्ध है.कई तरह के झूले भी लगाए गए हैं लगभग हर तरह की आकर्षक स्टाल है,उम्मीद की जा रही है कि स्टॉल लगाने वाले व्यापारी भी इस बार अच्छा मुनाफा कमा कर ही जाएंगे.

इस बड़े उत्सव के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था भी खासम खास है.होने वाले भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है.साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है.तो वही आवा गमन को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमान संभाली है | 


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0