दुर्गापुर में हुआ भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

दुर्गापुर(अमन राय): औद्योगिक शहर दुर्गापुर के लोकप्रिय संस्था दुर्गापुर सम्मान वेलफेयर सोसाइटी एवं अंडाल डी.वी सी डीएसटीपीएस के संयुक्त तत्वधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एक शाम शहीदों के नाम दुर्गापुर के राजेंद्र भवन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कविगणों ने कविता पाठ की एवं श्रोताओं की खूब वाहवाही मिली. आमंत्रित कविगण
सत्येन वर्मा सत्येन (हास्य) इंदौर,
बंशीधर मिश्रा (हास्य) बिलासपुर,
प्रियंका शुक्ला (गीत) उन्नाव,
देवेन्द्र परिहार (ओज) रायपुर,
बसंत जोशी (हास्य) धनबाद,
पवन बांके बिहारी (हास्य) आसनसोल,
आदि ने कविता पाठ की. दुर्गापुर सम्मान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले दस वर्षों से लगातार विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद थी. कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. इस अवसर पर उपस्थित थे सौरभ चटर्जी एसडीएम दुर्गापुर, सुनील प्रसाद चीफ इंजीनियर एंड प्रोजेक्ट हेड डीवीसी अंडाल, मनोज कुमार राय सीजीएम सेल डीएसपी, अमिताभ बैनर्जी वाइस चेयरपर्सन डीएमसी, डॉक्टर कलीम उल हक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक,
धर्मेंद्र कुमार यादव बोर्ड मेंबर डीएमसी, एन.के पाण्डेय,प्रभु नाथ गिरी संस्था द्वारा अतिथियों को फूल का बुके देखकर शहर के गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया. अतिथियों को सम्मानित करने वालों में मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार, शैलेंद्र कुमार दुबे, रमन उपाध्याय, हरि नारायण मिश्रा, जेपीएन ओझा, आर के चौधरी देश के विभिन्न प्रांतों से आए कवियों को फुलो का गुलदस्ता, उत्तरी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कवियों को सम्मानित करने वालों में श्रीमती तलत खानम, श्रीमती प्रमिला पाण्डेय,अनोज भारती, एमडी शमीम अहमद, सत्यप्रकाश केसरी,महेन्दर राय संस्था की ओर से विजय महतो ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की ओर से अमन राय, लखन पंडित, अमित राय, विकास तिवारी , शाहिद खान, श्याम किशोर प्रसाद,जिमी अरोड़ा, डब्लू शर्मा एवं अमित चौधरी आदि सदस्यों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही.
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






