कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी साहित्यकार सम्मान समारोह 

कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी साहित्यकार सम्मान समारोह 

* हिंदी माह - 2023 के तहत आयोजित हिंदी कार्यशाला के दौरान कवि 'निशांत' को किया गया सम्मानित 

जमुड़िया(अमन राय) : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे हिंदी माह के तहत आज क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी भाषा की प्रगति-यात्रा और वर्तमान स्वरूप को लेकर विस्तार से विमर्श हुआ। ग़ौरतलब है कि इस दौरान हिंदी साहित्यकारों को सम्मानित करने की समृद्ध परंपरा का निर्वहन करते हुए क्षेत्र की ओर से हिंदी भाषाविद् व कवि-सह-हिंदी प्राध्यापक (काजी नजरुल विश्वविद्यालय) श्री विजय कुमार साव उर्फ़ निशांत को क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्री साव का भाषा-चिंतन बहुत गहन है और इन्होंने कई पुस्तकें लिखकर माँ हिंदी की सेवा की है। वहीं, श्री साव ने हिंदी भाषा के वैश्विक स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे सितंबर माह में समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से गुजरते हुए ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की हिंदी संबंधी गतिविधियां सहज ही दृष्टिगत हुईं जो भाषा के प्रति महाप्रबंधक श्री सिन्हा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधक श्री प्रभाकर कुमार के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0