कमिश्नरेट के जमुड़िया थाना द्वारा विजय मिलन समारोह का आयोजन

आसनसोल(अमन राय ) : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. बीते सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से हो जाना इसका एक प्रमाण स्वरूप है. पुलिस द्वारा विभिन्न त्योहारों में सफल आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को सम्मानित भी करती रही है. इसके अलावा पुलिस विभिन्न क्षेत्र के लोगों के उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित करती रही है. साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच में उनको हर संभव सहयोग करने का प्रयास भी कर रही है. इसी क्रम में जमुड़िया थाना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगो मे कंबल वितरण किया गया | लाभुकों ने पुलिस के इस नेक पहल के लिए धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा विभिन्न पूजा पंडालों के पंडाल,प्रतिमा, एवं लाइटिंग में श्रेष्ठ आयोजकों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा बेस्ट मोहर्रम कमेटी को भी सम्मानित किया गया | इस सम्मान समारोह में पुलिस कमिश्नर, विधायक सहित और भी अधिकारीगण उपस्थित थे | पुलिस द्वारा सम्मान पाकर सभी ने पुलिस के इस सम्मान समारोह आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






