जमुड़िया थाना पुलिस ने बाइक के साथ बाइक चोर को पकड़ा

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जमुड़िया थाना पुलिस ने एक बार फिर बाइक चोर के दो शातिरो को पकड़ा है | दरअसल जमुडिया थाना क्षेत्र में कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाये सामने आ रही थी | इसको देखते हुये जमुडिया पुलिस पूरी तरह तत्पर थी | एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो बाइक चोर को पकड़ा है | आरोपियों का नाम राहुल रुईदास भनोरा खास्कूटी मोर बारबानी का निवासी है एवं दूसरा दानिश अहमद खान धोवादाङ्गका जमुडिया का निवासी है | पुलिस ने इन दोनों के पास पहले एक बाइक बरामद किया फिर पुलिसिया कार्रवाई के दौरान उन्होंने और चार चोरी के बाइक के बारे में पुलिस को बताया | पुलिस ने कुल पांच बाइक बरामद किया है | पुलिस की माने तो इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है एवं इनके गैंग के बाकी शातिरो को भी पुलिस जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे पंहुचायेगी |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






