सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर दुबराजपुर थाना में शांति समिति की बैठक

दुबराजपुर(अमन राय) : ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे विधिवत एवं उत्साह के साथ किया जाता है. विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित छात्रों के समूह द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में इस पूजा का आयोजन किया जाता है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बिरभूम जिले मे भी हो रही है | ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजन कमेटीओ के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं | वही उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू होने वाली है ऐसे में किसी भी तरह के साउंड बॉक्स बजाने पर मनाही रहेगी | इसी क्रम में जिले के दुबराजपुर थाना पुलिस की ओर से एक शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया | इस मौके पर डीएसपी प्रतीक राय,सीआई माधब चंद्र मंडल,दुबराजपुर थाना प्रभारी सोद्धार्थ संकर मंडल,दुबराजपुर नगर निगम के चेयरमैन पीयूष पांडे सहित कई अन्य अधिकारीगण थे | इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने पूजा कमेटी को बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखना है | किसी तरह का आतिशबाजी का प्रयोग नहीं करना है, इसके अलावा साउंड बॉक्स बजाने पर भी मनाही रहेगी | इस मौके पर उपस्थित पूजा कमेटी के सदस्यगणों ने दिशा निर्देशों का पालन करने एवं शांतिपूर्ण पूजा संपन्न करने का आश्वासन दिया |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






