बांकुड़ा जिले में पुलिस एवं केंद्र सुरक्षा बल का रूट मार्च

बांकूड़ा(अमन राय) : शांतिपूर्ण चुनाव के उद्देश्य से बांकूड़ा जिला पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के साथ जिले भर में रूट मार्च कर रही है.जिले के थाने की पुलिस घर-घर जाकर मतदाताओं से बात कर रही है,मतदाताओं को आश्वस्त किया जा रहा है. आपराधिक संदिग्ध गतिविधि पे भी क्षेत्र मे निगरानी की जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस का विशेष नाका चेकिंग चलाया जा रहा है इसके अलावा भी क्षेत्र में पुलिस ग्रस्त बढ़ा दी गई है | बांकुड़ा जिले में जिला पुलिस एवं केंद्र बेल के संयुक्त तत्वाधान में रूट मार्च किया गया | जिले के सालतोड़ा बांकूड़ा विष्णुपुर शिमलापाल आदि थाना क्षेत्र में पुलिस का रूट मार्च किया गया | जवानों द्वारा घर-घर जाकर लोगों से बात किया गया | बांकुड़ा जिला पुलिस का एक ही उद्देश्य है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुलिस की ओर से क्षेत्र में लगातार रूट मार्च की जा रही है |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






