दुबराजपुर थाना पुलिस की सफलता

बीरभूम(अमन राय) : बीरभूम जिला पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार नाका किया चेकिंग चलाया जा रहा है इसका परिणाम है कि पुलिस को कई सफलता भी मिल रही है | ताज़ा मामला सामने आया है जिले के दुबराजपुर थाना से जहा पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा है | जिसमें भारी मात्रा में कोयला लदा हुआ था | पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है | ट्रक में लदे कोयले को तिरपाल से ढक कर ले जाया जा रहा था | पुलिस को देखकर चालक भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया | कुल 22 टन कोयला बरामद हुआ है | पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है | ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कोयला कहां से आ रहा है और कहां ले जाया जा रहा था | इस मामले में और कौन-कौन शामिल है |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






