बांकुड़ा में भव्य कार्निवल 2022 का आयोजन मनमोहक झांकियां

बांकुड़ा में भव्य कार्निवल 2022 का आयोजन मनमोहक झांकियां

बांकुड़ा(टी राय ) :पश्चिम बंगाल की विश्व प्रसिद्ध दुर्गापूजा को यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक विरासत का सम्मान मिलने से लोगों में काफी उत्साह है. यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में इस बार का दुर्गापूजा कुछ खास अंदाज में मनाया गया. आयोजकों में भी काफी उत्साह था.राज्य सरकार द्वारा पूजा के उपरांत कार्निवल निकालने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. इसी क्रम में बांकुड़ा दुर्गापूजा कार्निवल 2022 का आयोजन किया गया. इस भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. . इस मौके पर जिला एसपी वैभव तिवारी, डीएम श्रीमती के. राधिका अय्यर,एएसपी विवेक वर्मा, सहित जिले के और कई अधिकारी गण उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत में मां दुर्गा की वंदना इसके बाद स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके बाद एक-एक कर हिस्सा लेने वाले सभी क्लबों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत गई . भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छी रूट मैप बनाई गई थी. पुलिस पूरी शिद्दत से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. आए हुए दर्शकों का कहना है इस कार्यक्रम को भव्य एवं स्मरणीय बनाने के लिए जिला पुलिस ने जो प्रयास किए हैं वह काफी सराहनीय है.


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0