दुर्गापुर विवेकानंद अस्पताल अपनी बेहतर सेवा के लिए पूरी तरह संकल्पित

दुर्गापुर (संवाददाता):दुर्गापुर के बिधाननगर स्थित विवेकानंद अस्पताल अपने सेवा भाव के माध्यम से स्वर्णिम 13 वर्ष पूरे कर चुका 14 वर्ष में पदार्पण कर मरीजों को सेवा प्रदान कर रहा है.13वे वर्ष की पूर्ति पर अस्पताल प्रांगण में ही एक कार्यक्रम के माध्यम से अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर मीडिया के समक्ष विवेकानंद अस्पताल के सीएमडी सुजीत कुमार दत्ता ने कई महत्वपूर्ण बातें बताई. उन्होंने कहा हमारे यहां अच्छे डॉक्टर नर्स एवं आधुनिक मशीनो एवं दूसरी जरूरी सेवाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा हमारा प्रयास है हम लोग ज्यादा से ज्यादा अच्छी सेवाएं मरीजों को प्रदान करें. इसी लक्ष्य के साथ हम आगे भी कार्य करते रहेंगे. आने वाले दिनों में अस्पताल को और विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर, नर्स, के अलावा अस्पताल के और दूसरे स्टॉप सभी को धन्यवाद दिया.
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






