बांसड़ा फ़ॉरेस्ट बाथ सेंटर में पर्यावरण संरक्षण संबंधी विविध आयोजन 

बांसड़ा फ़ॉरेस्ट बाथ सेंटर में पर्यावरण संरक्षण संबंधी विविध आयोजन 

* कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के कर्मियों के बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति 

जमुड़िया(अमन राय) : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांसड़ा फ़ॉरेस्ट बाथ सेंटर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विविध आयोजन हुए। इस दौरान बांसड़ा खान समूह के अभिकर्ता श्री संजीव चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में बाथ सेंटर में क्षेत्र के कर्मियों व उनके बच्चों ने पौधारोपण किया। साथ ही, बच्चों की ओर से पर्यावरण संरक्षण के विषय पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी रोचक प्रस्तुति की गयी जिसे सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर अभिकर्ता महोदय ने कहा कि इन नन्हे बच्चों ने विविध प्रस्तुति के माध्यम से प्रकृति प्रेम का जो संदेश दिया है वह सराहनीय है। इस विशिष्ट कार्यक्रम के बारे में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के मन में प्रकृति प्रेम का जो बीज इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से बोया गया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने आगे कहा कि इसका वैशिष्ट्य इससे भी बढ़ जाता है कि यह कार्यक्रम प्रकृति की गोद में आयोजित हुआ।


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0