कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के पड़सिया बेलबाद एमडीओ मोड के लिए परियोजना कार्यालय का उद्घाटन

जमुड़िया(अमन राय) : ईसीएल का कुनुस्तोड़िया क्षेत्र कोयला उत्पादन में अभिवृद्धि हेतु निरंतर सचेष्ट है और इसी के तहत क्षेत्र में नवीन परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्र में पड़सिया-बेलबाद रिऑर्गेनाईजेशन एमडीओ मोड का कार्य प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि उक्त परियोजना कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के साथ-साथ समूचे ईसीएल की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे अगले पच्चीस वर्षों तक कोयले का उत्पादन किया जा सकेगा। इसी परियोजना को गति प्रदान करने और इसके निर्बाध संचालन को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय कार्यालय में एक नवनिर्मित परियोजना कार्यालय का उद्घाटन आज (28/04/2024) क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने किया। उनके साथ मेसर्स गेनवेल के प्रतिनिधि के रूप में श्री पी. के. द्विवेदी, श्री बप्पादित्य व श्री पुलक नस्कर उपस्थित रहे। साथ ही, इस मौक़े पर उक्त परियोजना के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी शंकर सिंदरी व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि पड़सिया-बेलबाद रिऑर्गेनाईजेशन एमडीओ मोड आधारित परियोजना हमारी महात्वाकांक्षी परियोजना है जो पूरे क्षेत्र को नयी दिशा देने और दशा बदलने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के संचालन में कोई दिक्क़त ना हो उसी उद्देश्य के साथ इस परियोजना कार्यालय की स्थापना की गयी है जहाँ क्षेत्रीय नोडल अधिकारी के साथ गेनवेल के अधिकारी सम्मिलित रूप से परियोजना को गति देने हेतु कार्य करेंगे। श्री सिन्हा ने इस परियोजना के लिए ईसीएल के सीएमडी श्री अंबिका प्रसाद पंडा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया जिनकी दूरदृष्टि व कुशल नेतृत्व में यह परियोजना सफ़लता की ओर अग्रसर होगी। साथ ही, उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडली के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके मार्गनिर्देशों के अनुपालन में यह परियोजना आगे बढ़ेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने कंपनी के कॉन्ट्रेक्ट मैनेजमेंट सेल को भी धन्यवाद दिया।
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






