जमुड़िया थाना पुलिस को मिली फिर सफलता बाइक चोर को धर दबोचा

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जमुड़िया थाना पुलिस लगातार क्षेत्र में नौका चेकिंग एवं पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है | इसी का नतीजा है कि विगत कुछ महीनों में जमुड़िया थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल के नेतृत्व में कई बाइक चोर एवं मोबाइल चोर को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा जा चुका है | ताजा मामला सामने आया है जमुड़िया से जहां थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल को विश्वसनीय सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली कि एक शातिर बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल से चुरुलिया में घूम रहा है | जब पुलिस ने मौके पर पहुंचा तो पाया कि वह शातिर जयनगर गांव के रास्ते जमुड़िया की ओर आ रहा था | पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश किया था. वह पुलिस को देखकर भागने की प्रयास कर रहा था | लेकिन पुलिस की तत्परता एवं मुस्तैदी ने उसे धर दबोच लिया | पुलिस जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने गुनाहों को कबूल किया एवं उसने पुलिस को बताया कि वह आसनसोल के बरनपुर से यह मोटरसाइकिल चोरी किया था | और वह यह मोटरसाइकिल दूसरी जगह बेचने की फिराक में था | पुलिस ने जब उससे और पूछताछ की तो पाया कि वह इसके पहले भी एक मोटरसाइकिल चोरी किया है जो कि उसके घर पर रखा हुआ है पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है | पुलिस अब इस शातिर अपराधी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है | और इसके नेटवर्क को भी खंगाल रही है ताकी इस कारोबार में सम्मिलित और भी शातिरो को पकड़ा जाए |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






