कुल्टी थाना पुलिस की सफलता व्यवसायी की साइबर ठगी का पैसा वापस

कुल्टी (अमन राय) : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज किये गये साइबर मामलों का पुलिस सर्च ऑपरेशन के तहत निपटारा भी कर रही है | एवं लोगों को उनके गबन हुए पैसे वापस मिल रहे हैं | ताजा मामला सामने आया है कमिश्नरेट के कुल्टी थाना क्षेत्र का जहां एक व्यवसायी विशाल शूद्रनिया ने विगत 29 अप्रैल को साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था | जहां उनके बैंक खाते से 12लाख 70हज़ार 470रुपये धोखेदाढ़ी से कट गया था | इस शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी और जांच में आखिरकार पुलिस को सफलता मिली | और पुलिस ने उस व्यक्ति के काटे गए पैसे को वसूलने में सक्षम रही | व्यवसायी विशाल शूद्रनिया के गायब हुए पैसे वापस मिलने से उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया |
Click Here to Visit
What's Your Reaction?






