रोटरी क्लब आफ दुर्गापुर सेंट्रल ने लगवाया वाटर कूलर मशीन 

रोटरी क्लब आफ दुर्गापुर सेंट्रल ने लगवाया वाटर कूलर मशीन 

 *दुर्गापुर* : *रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल* के प्रेसिडेंट  संतोष माहेश्वरी ने 30 जून को अपने कार्यकाल के समापन में  *अंबुजा कालीबाड़ी सिटी सेंटर में एक ठंडे पानी की मशीन लगवाई ! यह कार्य संस्था के सदस्य गिरिराज कोठारी के सहयोग* से हुआ
मशीन का उद्घाटन दुर्गापुर की मेयर   अनिंदिता मुखर्जी के  शुभ हाथों द्वारा किया गया *


 मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य नरेश माथुर, मुकेश अग्रवाल, रश्मि माथुर ,उमेश शर्मा, दीपक शर्मा, विनय बाजोरिया, सुब्रतो चैटर्जी, संतोष महेश्वरी, छगन पटेल , प्रीति पाल सिंह,पुनीत पटेल आदि सदस्य उपस्थित थे |


 मंदिर के  दर्शनार्थी  व आसपास के लोगों को गर्मी में ठंडा जल मिलता रहेगा इससे सभी लोगों में खुशी का माहौल था ! अध्यक्ष संतोष माहेश्वरी ने कहा कि हमारा क्लब समाज सेवा में सदा अग्रसर रहता है और इससे हमारे भी मन को बहुत शांति मिलती है |


Click Here to Visit

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0